Giridih News: हाथियों ने मंदनाडीह में कई किसानों की फसलों को रौंदा

Giridih News: गुरुवार की सुबह हाथियों का झुंड देवरी प्रखंड के मंदनाडीह गांव पहुंच गया. झुंड में शामिल हाथियों के द्वारा कई गांव में फसलों को नुकसान पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक जिस रास्ते से हाथियों का झुंड गुजरा वहां खेतों में लगी फसल को रौंद दिया.

By MAYANK TIWARI | November 20, 2025 10:16 PM

खलिहान में रखी फसल को हाथी चट कर गये. इधर हाथियों के झुंड के मंदनाडीह गांव पहुंचने की सूचना पर भेलवाघाटी थाना की पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सतर्क किया. देवरी के वनपाल नीरज पांडेय के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक झुंड में बाइस हाथी शामिल हैं, जिसमें हाथी के साथ बच्चा भी है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को हाथियों के झुंड से दूर रहने को कहा गया है.

हाथियों के झुंड ने फसल को रौंदा

हाथियों के झुंड के द्वारा मंदनाडीह गांव में सिमोन मुर्मू व रौशन मुर्मू के खेत में लगी अरहर की फसल को रौंद दिया गया. झगरुडीह में इस्लाम अंसारी व नसीरुद्दीन अंसारी के खेत में लगी धान की फसल को रौंद दिया गया. अबुल कलाम के खलिहान में झाड़कर रखे धान को खा गये. खलिहान के बगल के खेत में लगी आलू की फसल को रौंद दिया व धान के बंडल को तितर बितर कर दिया. दुलौरी में प्रदीप राय व श्याम राय के खेत में लगी फसल को रौंद दिया. मोगलाजोर में रबुल अंसारी व अनवर अंसारी के खलिहान में रखी धान की फसल को खा गये. इसराफिल अंसारी के आलू को रौंद दिया. इधर झामुमो नेता मंजूर आलम ने नुकसान उठानेवाले कृषकों को मुआवजा देने की मांग की है. कहा कि हाथी फसल खा गये और रौंद दिया, जिससे कृषकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में गावां के वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि हाथियों के झुंड के द्वारा मंदनाडीह के साथ अन्य गांव में फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है. नुकसान उठानेवाले किसान को मुआवजा उपलब्ध करवाया जाएगा. कहा कि झुंड को जंगल मे भेजने का कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है