Giridih news: हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलें रौंदी, ग्रामीणों में दहशत

Giridih news: विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है. कहा है कि हाथियों को छेड़ें नहीं. उनके गांव आने पर विभाग को सूचना दें. मालूम रहे कि इस वर्ष बगोदर क्षेत्र में हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं. अलग-अलग झुंड में बंटकर हाथियों ने 20 से अधिक ग्रामीणों की फसलों को नुकसान और घरों को क्षतिग्रस्त किया है.

By MAYANK TIWARI | September 14, 2025 12:39 AM

26 हाथियों का झुंड पिछले तीन दिनों से बगोदर विधानसभा क्षेत्र के हेठली बोदरा व अल्पीटो में उत्पात मचाये हुए है. हाथी पूरे दिन जंगलों में रहते हैं और रात होते भोजन की तलाश में गांव में उत्पात मचाते हैं. शुक्रवार देर रात हाथियों ने ऊपरैली बोदरा में उत्पात मचाया. किसानों के खेतों में लगी धान के फसल को रौंद दिया. देर रात हाथियों के गांव में घुसने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने सायरन बजा और मशाल जलाकर हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ दिया. हाथियों ने ऊपरैली बोदरा के संतोष यादव की धान की फसल को बर्बाद कर दिया. गांव के ही जागो यादव, महेश रविदास, मनोज ठाकुर, विजय यादव व पिंटू यादव की भी फसलों को बर्बाद कर दिया. इससे दो दिन पूर्व बगोदर विधानसभा के हेठली बोदरा के सरयू यादव की चहारदीवारी व बाइक को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. हाथियों के झुंड ने गांव के कन्हाई यादव, हरि यादव के खेतों की फसलों को रौंद दिया था.

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है. कहा है कि हाथियों को छेड़ें नहीं. उनके गांव आने पर विभाग को सूचना दें. मालूम रहे कि इस वर्ष बगोदर क्षेत्र में हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं. अलग-अलग झुंड में बंटकर हाथियों ने 20 से अधिक ग्रामीणों की फसलों को नुकसान और घरों को क्षतिग्रस्त किया है.

पचमो में घर को किया क्षतिग्रस्त

गोमिया प्रखंड के पचमो गांव में शुक्रवार की रात लगभग एक बजे आये हाथियों के झुंड ने बलालू भूईयां के घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर के लोगों ने भाग कर जान बचायी. ग्रामीणों के हल्ला करने पर हाथियों का दल पदनाटांड़ की ओर चला गया. यहां उमेश कुमार महतो, रामचंद्र महतो और गणेश महतो की धान की फसल को रौंद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है