Giridih News: हाथियों ने मचाया उत्पात, घरों को किया क्षतिग्रस्त, फसलों को रौंदा
Giridih News: हाथियों के झुंड ने खपरैल घर की दीवार, चहारदीवारी और फसलों को भी निशाना बनाया. हाथियों के गांव घुसने की सूचना रात में ग्रामीणों को मिलते ही उन्होंने अपने स्तर से उसे भगाने का प्रयास किया.
बगोदर वन प्रक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों ने दस्तक दी है. हजारीबाग इलाके से भटक कर पहुंचे सात हाथियों के झुंड ने बगोदर प्रखंड के अटका पश्चिमी पंचायत में मंगलवार की रात उत्पात मचाया है. झुंड ने दो मवेशी को रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, हाथियों के झुंड ने खपरैल घर की दीवार, चहारदीवारी और फसलों को भी निशाना बनाया. हाथियों के गांव घुसने की सूचना रात में ग्रामीणों को मिलते ही उन्होंने अपने स्तर से उसे भगाने का प्रयास किया.
नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गयी, लेकिन विभाग की टीम नहीं पहुंची. हाथियों ने अटका पश्चिमी पंचायत के छटू महतो व बुधन महतो के एक-एक मवेशी को घायल कर दिया. वहीं, दिलीप मंडल व किशोरी महतो के एस्बेस्टस के घर, चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. खेत-बाड़ी में लगे केला के पौधो को बर्बाद कर दिया. हाथियों का झुंड अटका पश्चिमी के आबादी वाले इलाके में भी दस्तक दे दी. ग्रामीण जान बचाने रात में घर की छत पर चले गये. ग्रामीणों ने हो हल्ला और ढोल पीटकर हाथियों को भगाया. हाथियों के झुंड के पुनः अटका इलाके में उत्पात मचाये जाने से लोगों में दहशत है. भाकपा माले नेता मनोहर लाल ने बताया कि हाथियों के गांव घुसने की सूचना वन विभाग को दी गयी. फिर भी वन विभाग ने गांव आना जरूरी नहीं समझा. उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की.ग्रामीणों में दहशत
बता दें कि बगोदर वन प्रक्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व भी हाथियों ने अडवारा, घाघरा, खंभरा, कुशमरजा, पोखरिया इलाके में उत्पात मचाया था. इससे ग्रामीणों को काफी क्षति पहुंची है. ग्रामीणों और वन विभाग ने हाथियों को डुमरी वन प्रक्षेत्र में खदेड़ दिया था. इधर, पुनः हाथियों का झुंड बगोदर इलाके में करने से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों का झुंड बगोदर वन क्षेत्र में ही डेरा जमाये हुए है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
