Giridih News :ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो सवार आठ घायल
Giridih News :डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा रेलवे ओवरब्रिज के समीप सोमवार को यात्रियों से भरी टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर में छह महिला और एक बच्चा सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
प्राथमिक इलाज के बाद पांच घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं, अन्य घायलों का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि यात्रियों से भरा टेंपो पीरटांड़ से डुमरी की ओर जा रहा थी. इसी दौरान ओवरब्रिज के समीप विपरीत दिशा की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर ने टेंपो में धक्का मार दिया. धक्का से टेंपो पलट गया. घायलों में चैनपुर पंचायत के डोमाबारा की सुमन देवी, आशा देवी, सीमा कुमारी, तीन वर्षीय प्रिंस कुमार, चैनपुर के शंकर तुरी व दुखनी देवी, हरलाडीह की लीलावती देवी, समदा की बंधवा देवी व ऑटो चालक पांडेयडीह निवासी बालगोविंद महतो गंभीर शामिल हैं. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल सुमन देवी, आशा देवी, शंकर तुरी, लीलावती देवी व बालगोविंद महतो को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के बाद चालक घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पुलिस पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी.
बाइक के धक्का से किशोर घायल
गांडेय-ताराटांड़ मुख्य सड़क पर पर अहिल्यापुर गांव के आम बगीचा दुर्गा मंडप के समीप सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में कैलाश रजक का पुत्र भुनेश्वर रजक (14) घायल हो गया. घटना की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू हाजरा समेत अन्य ग्रामीण पहुंचे और घायल किशोर को इलाज के लिए निजी वाहन से धनबाद भेजा. जानकारी के अनुसार भुनेश्वर दुकान से घरेलू सामान लेकर वापस अपने घर जा रहा था. वहीं दूसरी ओर मोहनडीह का रहने वाला का रहने वाला बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. इसी क्रम में बगीचा दुर्गा मंदिर के समीप बाइक सवार ने किशोर को धक्का मार दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
