Giridih News: बिछड़े दो हाथियों को झुंड से मिलाने का प्रयास

Giridih News: बिछड़ गये दो हाथियों को उसके झुंड से मिलाने के लिए वन विभाग की टीम प्रयासरत है. जानकारी के अनुसार बिहार बॉर्डर से गुजर से गुजर रहा झुंड बिछड़े साथी हाथियों के लिए बटिया के जंगल में रुका हुआ है.

By MAYANK TIWARI | November 22, 2025 11:56 PM

बांकुड़ा से आयी विशेष टीम झुंड से बिछड़े दोनों हाथियों को झुंड से मिलाने का प्रयास कर रही है, शनिवार की शाम दोनों हाथी जमुआ प्रखंड से देवरी प्रखंड के बेलाटांड़, नयीटांड़ होते हुए गिद्धाटांड़, गंभारडीहा होते हुए कांटीदिघी गांव तक पहुंच गये थे. देवरी के वनपाल नीरज पांडेय व जमुआ के वनपाल संजय कुमार संत ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर बिछड़े दोनों हाथी को उसके झुंड से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है