Giridih News :नगर निगम क्षेत्र में जर्जर पीसीसी सड़क निर्माण की कवायद
Giridih News :नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई मोहल्लों की पीसीसी सड़क जर्जर हो गयी है. इससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नगर निगम ने अब जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शास्त्रीनगर से बीटी फील्ड, कोलडीहा सात नंबर, बाभनटोली, बोड़ो आदि मोहल्लों में कुछ वर्ष पूर्व बनायी गयी पीसीसी सड़क जर्जर हो गयी है. इन मार्गों से होकर मोहल्ले वासी प्राय: आवागमन करते हैं. सड़क पर बने गड्ढों के कारण बारिश होने पर जल-जमाव हो जाता है. राहगीरों के लिए तो दूर बाइक व स्कूटी का परिचालन भी मुश्किलों से भरा होता है. इस समस्या के समाधान की मांग के आलोक में नगर निगम ने कई जर्जर पीसीसी सड़कों को सूचीबद्ध कर इसका निर्माण कराने का निर्णय लिया है. निगम सूत्रों के मुताबिक इस योजना की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उम्मीद है कि दिसंबर में सड़क निर्माण को लेकर निविदा निकाली जायेगी. माना जा रहा है कि जनवरी में निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
कोयलांचल क्षेत्र की भी कई सड़कें जर्जर
गिरिडीह कोयलांचल के अंतर्गत बनियाडीह इलाके में कई पीसीसी सड़क जर्जर स्थिति में है. स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बनियाडीह दुर्गा मंडप के समक्ष पीसीसी सड़क की स्थिति जर्जर है. बोल्डर निकल जाने से आवागमन में परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने नगर विकास मंत्री से इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
