Giridih News :डीटीओ ने चलाया गहन वाहन चेकिंग अभियान

Giridih News :बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए धनवार थाना के सामने बुधवार को खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन के निर्देश पर गिरिडीह डीटीओ ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

By PRADEEP KUMAR | April 24, 2025 12:06 AM

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए धनवार थाना के सामने बुधवार को खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन के निर्देश पर गिरिडीह डीटीओ ने गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. उक्त अभियान सुबह 11 बजे से लगातार चार बजे तक चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के दर्जनों दो पहिये वाहन चालकों को धनवार थाना में टीम के द्वारा चालान काटा गया. चार पहिये वाहन के चालकों को भी सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई. लोगों को बिना हेलमेट दो पहिये वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गई. किसी किसी बाइक में तीन लोग सवार थे, उसका भी चालान काट गया. इस अभियान में डीटीओ के साथ कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है