Giridih News: बगोदर में चालक की हत्या कर सरिया लदा ट्रेलर लूटा, सरैयाहाट में मिला वाहन
Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक चालक की हत्या कर सरिया लदा ट्रेलर लूट लिया. चालक का शव संतुरपी में जीटी रोड से करीब 50 मीटर दूर जंगल से बरामद किया गया. उसकी पहचान खगड़िया जिले के ग्राम लोधरा थाना अलौली निवासी धीरज यादव के रूप में हु़ई. पुलिस के अनुसार, बगोदर-अटका जीटी रोड पर संतुरपी के पास झाड़ियों में पड़े शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. सूचना पर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये. इधर, सोमवार की रात दुमका जिले की सरैयाहाट पुलिस ने ट्रेलर लावारिस हालत में नेशनल हाइवे 133 स्थित भलुआ मोड़ से बरामद किया. वाहन सड़क किनारे खड़ा था.
वाहन मालिक गोपालपुर उत्तरपाड़ा थाना कमला जिला पश्चिम बर्धमान के निवासी रंजीत रॉय के अनुसार, 15 नवंबर को ट्रेलर डब्ल्यूबी 11बी 9761 रानीगंज से सरिया लोड कर बनारस के लिए निकला था. जब उन्होंने 16 नवंबर को चालक धीरज यादव को कॉल किया, तो उसका फोन बंद मिला. फोन लगातार बंद मिलने से कई तरह की आशंका मन में आने लगी. श्री रॉय ने जब ट्रेलर का लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया, तो उस लोकेशन के आधार पर वे सोमवार की रात नेशनल हाइवे 133 के भलुआ मोड़ पर पहुंचे. देखा कि ट्रेलर सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ा है. उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. सरैयाहाट पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और ट्रक थाना ले गयी.
पुलिस की सक्रियता देख भाग निकले अपराधी
जांच के दौरान सरैयाहाट पुलिस को पता चला कि बगोदर थाना क्षेत्र में चालक का शव बरामद किया गया है. प्रभारी थानेदार जयप्रकाश दास ने बताया कि प्रथमदृष्टया चालक की हत्या कर लूट का मामला प्रतीत होता है. बगोदर थाने में मामला दर्ज किया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर बरामद ट्रेलर को बगोदर पुलिस को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने संभावना जतायी कि सोमवार देर रात भलुआ मोड़ के पास हुए सड़क हादसे के समय पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गयी थी. इसे देखकर अपराधी ट्रेलर खड़ा कर भाग निकले.चालक के सिर के पिछले हिस्से पर था चोट का निशान
इससे पूर्व बगोदर थाना पुलिस ने शव की पहचान के लिए जनप्रतिनिधियों व आम लोगों से संपर्क किया था. शिनाख्त नहीं होने पर वह शव को थाना लेकर आयी. जांच के क्रम में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव को पता चला कि मृतक खगड़िया के फुलेन यादव का पुत्र धीरज यादव (35 साल) है. पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने ट्रेलर चालक के सिर पर पीछे से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव संतुरपी जंगल के पास फेंक दिया. वे ट्रेलर लूटकर बिहार की तरफ भाग रहे थे. हालांकि दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गये. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
