Giridih News :डीआरडीए निदेशक ने स्टॉल का लिया जायजा

Giridih News :सेवा के अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रखंड के चैनपुर, कल्हाबार, चेगड़ो, लक्ष्मणटुंडा व रोशनाटुंडा पंचायत में शिविर लगाया गया. चैनपुर के शिविर में डीआरडीए निदेशक रंथु महतो शामिल हुए, उन्होंने स्टॉल का निरीक्षण किया.

By PRADEEP KUMAR | November 28, 2025 10:36 PM

इधर, सीओ सह प्रभारी बीडीओ शशिभूषण वर्मा भी सभी शिविरों में पहुंचे. इधर, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार महतो चेगड़ो, कल्हाबार व चैनपुर के शिविर में विभाग के स्टॉल से लोगों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. ग्रामीणों को अन्य योजनाओं, लाभुकों की अर्हता व आवेदन देने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. स्टॉल पर लाभुकों से आवेदन लिये गये. कई लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया. सभी पंचायतों में एक-एक बच्चे अन्नप्रासन व एक-एक गर्भवती महिला की गोदभराई की गयी. कल्हाबार पंचायत में मुखिया नुरउद्दीन अंसारी, पंसस शहीदा खातून, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू, पंकज कुमार, सुभाष महतो, रविंद्र कुमार, सुरेंद्र बरनवाल, मानिकचंद महतो, चैनपुर में मुखिया रेखा महतो, पंसस यशोदा देवी, पोरैया, इसरी उत्तरी व नगड़ी के मुखिया राजकुमार महतो, रीना कुमारी व जितेंद्र दास, संतोष महतो, अजीत कुमार, पप्पू कुमार, चेगड़ो में मुखिया मालती देवी, लक्ष्मणटुंडा में मुखिया अमीना खातून, पंसस फमीदा खातून, गंगाधर महतो, युसूफ अंसारी, रोशनाटुंडा में मुखिया परमेश्वर तुरी, झामुमो नेता टहल साव, प्रखंड कार्यालय के कर्मी हेमंत कुमार, लेखराज आदि उपस्थित थे.

गांडेय की चार पंचायतों में बांटे गये प्रमाणपत्र

गांडेय प्रखंड की बरमसिया टू, फुलची, पंडरी व ताराटांड़ में सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर लगा. शिविर में लोगों ने आय, जाति, आवास प्रमाणपत्र समेत जन्म प्रमाणपत्र, पेंशन से संबंधित आवेदन जमा किये. शिविर में अबुआ आवास व मंईयां सम्मान योजना के आवेदन को ले काफी संख्या में लोग जमा हुए. बीडीओ निसात अंजुम व सीओ मो हुसैन ने स्टॉल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मुखिया मीना देवी, लॉरेंस सुनील सोरेन, केशर मुर्मू व यशोदा देवी के साथ आवेदकों के बीच प्रमाणपत्रों का वितरण किया. बीडीओ ने कहा कि आमजनों ने जिस उद्देश्य से आवेदन जमा किया, उसका निदान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर पंसस पवन अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल, हीरालाल मुर्मू, विपुल चौधरी, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, नुनूलाल रविदास, अभिषेक सिन्हा समेत अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है