Giridih News: ईएनटी में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ विवेक डोकानिया एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
Giridih News: गिरिडीह के एक होटल में मर्सी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ने कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय कार्यक्रम में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के 40 से अधिक वरिष्ठ एवं युवा चिकित्सकों ने भाग लिया.
इस दौरान डॉ विवेक डोकानिया को ईएनटी हेल्थकेयर के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. नीरज शहाबादी एवं डॉ पीएच मिश्रा ने डॉ रामरतन केडिया की उपस्थिति में उन्हें शॉल एवं मोमेंटो प्रदान किया. डॉ विवेक डोकानिया ने इस अवसर पर मर्सी हॉस्पिटल में की जा रही एडवांस ईएनटी सर्जरी के जटिल और सफल केस स्टडीज प्रस्तुत की. डॉ रोइसुद्दीन ने जटिल फ्रैक्चर के उन मामलों को साझा किया, जिनका सफल ऑपरेशन मर्सी हॉस्पिटल में किया गया और मरीजों को सिर्फ 2 दिनों के भीतर चलने में सक्षम बनाया गया. इसके अतिरिक्त डॉ. इफ्तेखार अहमद एवं डॉ. अजय कुमार ने उपस्थित चिकित्सकों के साथ उपयोगी संवाद एवं अनुभव साझा किये. कार्यक्रम में मर्सी हॉस्पिटल के सीइओ डॉ पीएच मिश्रा, नीरज शहाबादी, डॉ. विवेक डोकानिया, डॉ रोइसुद्दीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
