Giridih News :बलिदान दिवस के रूप में मनी डॉ एसपी मुखर्जी की पुण्यतिथि

Giridih News :भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के मतदान केंद्रों पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

By PRADEEP KUMAR | June 23, 2025 10:52 PM

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के मतदान केंद्रों पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही डॉ मुखर्जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में चतरो मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, देवरी मंडल अध्यक्ष अजय राय, मंडरो मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, भाजपा नेता विजयनंदन तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, रतन तिवारी, अविनाश चन्द्र राय, पंकज राम, उमेश राय, सुधीर यादव, सुभाष शर्मा, मनोज राम आदि लोग मौजूद थे.

विधायक नागेंद्र महतो ने दी श्रद्धांजलि

बगोदर के खेतको व बगोदर बस पड़ाव स्थित पार्टी कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. विधायक नागेंद्र महतो ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को याद किया गया. मौके पर जीवलाल महतो, पंसस तालेश्वर महतो, कार्तिक मंडल, गिरधारी महतो, युगल महतो, चेतलाल महतो, त्रिवेणी महतो, बासुदेव महतो, संतोष रविदास, तुलसी महतो, टेकलाल महतो, गणपत महतो, विनोद महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है