Giridih News :विश्व उर्दू दिवस के रूप में मनी डॉ इकबाल की जयंती
Giridih News :डॉ मोहम्मद इकबाल की जयंती रविवार की रात विश्व उर्दू दिवस के रूप में मनायी गयी. फरोग ए अदब गिरिडीह ने शायरी नशिस्त सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया.
फरोग ए अदब के संस्थापक मुख्तार हुसैनी के आवास बरवाडीह में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सरपरस्त बीअगस्त क्रांति व संचालन नकीब और शायर सरफराज चांद ने किया. कार्यक्रम के दिवंगत पंडित हरि किशोर नजर के पुत्र मनीष पंडित व विशिष्ट अतिथि हाजी अनीस, अमीन अकेला, सलमान रिजवी, रयाज अंसारी और कैसर नवाज थे.
तसौव्वर राणा को मिलि पंडित हरि किशोर अवार्ड
इस दौरान शहर के प्रसिद्ध शायर तसौव्वर वारसी को पंडित हरि किशोर नजर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस नशिस्त में तसौववर वारसी, शमीम अख्तर शमीम, बी अगस्त क्रांति, सरफराज चांद, जावेद हुसैन जावेद, इकरामुल हक वली, मिनहाज शजर, राशीद जमील, वसीम अंसारी, मुख्तार हुसैनी सरीखे कवि शायरों ने अपनी रचनाएं पेश की. मुख्तार हुसैनी ने अतिथियों का शुक्रिया अदा किया और डॉ इकबाल की जिंदगी पर प्रकाश डाला. कहा कि फरोग ए अदब गिरिडीह ने निर्णय लिया है कि हर साल उर्दू दिवस के मौके पर गिरिडीह के दिवंगत कवि सह शायरों के नाम एक शायर/कवि को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
