Giridih News :डीपीआरओ ने किया पंचायत सचिवालयों का निरीक्षण

Giridih News :जिला पंचायती राज पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा ने शनिवार को गांडेय प्रखंड के कई पंचायत सचिवालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यों की जानकारी ली.

By PRADEEP KUMAR | June 21, 2025 11:44 PM

जिला पंचायती राज पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा ने शनिवार को गांडेय प्रखंड के कई पंचायत सचिवालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीपीआरओ ने बड़कीटांड़, झरघट्टा, फुलजोरी व जामजोरी पंचायत सचिवालय पहुंच कर पंचायत भवन सौंदर्यीकरण और पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालयों में रजिस्ट्रर के रख रखाव का भी अवलोकन किया और कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर डीपीएम श्रीकांत कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बैजनाथ महतो, 15वें वित्त के प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार, मुखिया रुखसाना परवेज, रानी कुमारी, तहीरन खाजून, शहनाज बेगम समेत संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है