Giridih News :डीपीआरओ व सीओ ने जेएसएफसी गोदाम का निरीक्षण

Giridih News :डीपीआरओ तेज कुमार हस्सा व देवरी सीओ श्यामलाल मांझी ने शुक्रवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएफसी गोदाम में आवंटित खाद्यान्न का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:30 PM

डीपीआरओ तेज कुमार हस्सा व देवरी सीओ श्यामलाल मांझी ने शुक्रवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएफसी गोदाम में आवंटित खाद्यान्न का निरीक्षण किया. अधिकारियों आपूर्ति विभाग ने आवंटित चावल, गेंहू, नमक व चीनी का निरीक्षण कर भंडार पंजी से मिलान किया. बताया कि सरकार के निर्देश पर देवरी समेत जिले के सभी सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्थित जेएसएफसी गोदाम में आवंटित खाद्यान्नों का ऑन द स्पॉट जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट गिरिडीह के उपायुक्त व सरकार को भेजी जायेगी. जांच में देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, एमओ कमल सिंह, एजीएम ऋषिकांत गुप्ता, पवन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है