Giridih News :महाराष्ट्र से भटककर वृंदावन पहुंचा दोंदलो का मजदूर

Giridih News :महाराष्ट्र से भटक कर वृंदावन पहुंचे एक प्रवासी मजदूर को परिजनों के सहयोग से बरामद कर लिया है. मजदूर के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है.

By PRADEEP KUMAR | April 18, 2025 11:35 PM

महाराष्ट्र से भटक कर वृंदावन पहुंचे एक प्रवासी मजदूर को परिजनों के सहयोग से बरामद किया गया है. मजदूर के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि बगोदर प्रखंड के दोंदलो खरी टोंगरी निवासी दुलारचंद महतो पिता चमन महतो महाराष्ट्र के सांगली जिला से पिछले नौ अप्रैल को अपने रूम से रात में निकल गया था. इसकी जानकारी उसके साथ रह रहे स्थानीय लोगों ने परिजनों की दी. परिजनों से उसकी खोजबीन शुरू की. उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुम हुए मजदूर को नौ दिनों के बाद दुलारचंद के दो भाइयों ने खोज निकाला. दोनों भाई दुलारचंद को लेकर दोंदलो आ रहे है. मजदूर के मिलने की सूचना पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है