Giridih news: इंनौस के जिला सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा
Giridih news: अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव व संचालन प्रखंड सचिव वीरेंद्र वर्मा ने किया. जिला उपाध्यक्ष असर अली ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वर्तमान विधायक के इशारे पर बीडीओ, सीओ व थानेदार ने क्षेत्र को लूट का मैदान बना लिया है.
27 सितंबर को सरिया में इंकलाबी नौजवान सभा (इंनौस) के जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने को लिए शनिवार को जमुआ करबला मैदान में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव व संचालन प्रखंड सचिव वीरेंद्र वर्मा ने किया. जिला उपाध्यक्ष असर अली ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वर्तमान विधायक के इशारे पर बीडीओ, सीओ व थानेदार ने क्षेत्र को लूट का मैदान बना लिया है. जनता प्रखंड का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जाति, आवासीय, आय व जन्म प्रमाणपत्र बनाने में लोगों को नजराना देना पड़ रहा है. मौके पर सुदामा यादव, तनवीर हसन, रामप्रसाद कुमार, लखन हांसदा, केदार पंडित, मो ऐनुल अंसारी, अर्जुन महतो, मो शहनवाज, बाबन शेख, भोला पासवान, जितेंद्र शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
