Giridih News: बैठक में केशवारी फीडर में अनियमित बिजली आपूर्ति पर चर्चा
Giridih News: फीडर से उपभोक्ताओं को प्रतिदिन मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है. ग्रामीण जनता को आवश्यकतानुसार बिजली मिलनी चाहिये. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
सरिया प्रखंड क्षेत्र के नगर केशवारी स्थित आंखेंटांड़ शिवमंदिर परिसर में गुरुवार को केशवारी फीडर के अंतर्गत आनेवाली सभी पंचायतों के मुखिया व समाजसेवियों की बैठक हुई. बैठक में यह बात सामने आयी कि, बगोदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले अन्य सभी फीडरों में बिजली की आपूर्ति काफी अनियमित है. वहीं, केशवारी फीडर की स्थिति सबसे खराब है. इस फीडर से उपभोक्ताओं को प्रतिदिन मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है. ग्रामीण जनता को आवश्यकतानुसार बिजली मिलनी चाहिये. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा. यदि निर्धारित समय के अंदर केशवारी फीडर को आवश्यकतानुसार नियमित बिजली आपूर्ति नहीं की गयी, तो क्षेत्र की आंदोलन का अल्टीमेटम दिया जायेगा. आंदोलन की जिम्मेदारी सरिया पावर ग्रिड व पावर हाउस से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों की होगी. बैठक में कृष्ण मुरारी पांडेय, अजय यादव, अशोक तुरी, ग्यासुद्दीन अंसारी, मनोहर यादव, मणिलाल मंडल, संजय यादव, पिंटू यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
