कोडरमा लोस चुनाव को ले चौक-चौराहों पर जीत-हार पर चर्चा

अपने चहेते प्रत्याशी को जीत का सेहरा पहनाते नजर आये समर्थक

By Prabhat Khabar Print | May 21, 2024 6:59 PM

राजधनवार/सरिया/बगोदर.

कोडरमा लोकसभा के लिए मतदान संपन्न होते ही प्रत्याशी व उनके समर्थक हार-जीत का अनुमान लगाने में जुट गये हैं. इस लोकसभा के सभी छह विधानसभा में 61.86 प्रतिशत यानी लगभग 13.64 लाख जागरूक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कोडरमा विधानसभा में 60.72 प्रतिशत, बगोदर में 63.55, बरकट्ठा में 60.39, धनवार में 60.51, गांडेय में 66.45 तथा जमुआ विधानसभा में 58.57 प्रतिशत वोट डाले गये हैं. प्रायः बूथों पर कांटे की टक्कर बतायी जा रही है. कहीं आमने-सामने तो कहीं-कहीं त्रिकोणीय मुकाबला के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि एनडीए की भाजपा प्रत्याशी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थक दोनों तरफ से जीत का दावा कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो इस बार हार-जीत का फासला करीब का होने वाला है. मंगलवार को भी हिसाब-किताब व हार-जीत के दावों का सिलसिला चलता रहा.

सरिया प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को पांचवें चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ. इस कार्य में लगे सरकारी कर्मी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली. विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता बीते लगभग एक माह से वोटरों को अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए रिझाने में लगे थे. चुनाव के पश्चात मंगलवार को समर्थक और वोटर सरिया के चौक-चौराहे तथा नुक्कड़ों पर जीत-हार को लेकर चर्चा करते हुए दिखे. कोई राष्ट्रहित, केंद्र की संचालित योजनाएं, सनातन धर्म की रक्षा, नक्सलवाद का खात्मा तो कोई महंगाई, बेरोजगारी, धार्मिक उन्माद आदि मुद्दों पर अपने क्षेत्र के मतदाता द्वारा मत का प्रयोग करने से जीत-हार सुनिश्चित कराते देखे सुने गये. कुछ लोग केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उन्नत राष्ट्र की सोच को लेकर भाजपा प्रत्याशी की जीत का दंभ भरते नजर आये. जबकि कुछ समर्थकों द्वारा स्थानीय मुद्दों, युवा प्रत्याशी, बगोदर के विकास मॉडल, बगोदर की आवाज मजबूती से संसद में उठाने वाले प्रत्याशी के मॉडल पर लोस क्षेत्र के मतदाता के भारी संख्या में वोट डालने की बात कर भाकपा माले प्रत्याशी की जीत का दावा करते दिखे. वहीं कुछ समर्थक जातीय समीकरण, अपने विधायक काल में किये विकास मॉडल आदि के सहारे अपने चहेते प्रत्याशी को जीत का सेहरा पहनाते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version