Giridih news: स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Giridih news: डॉ श्री सन्याल ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाएं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मरीजों के इलाज में कोताही पाए जाने पर संबंधित कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

By MAYANK TIWARI | September 24, 2025 12:20 AM

झारखंड स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सिद्धार्थ सन्याल ने मंगलवार सुबह गिरिडीह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था में कई खामियां दिखीं. इसे लेकर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगायी और तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डॉ श्री सन्याल ने देखा कि कई सामान्य बीमारियों वाले मरीजों को भी बड़े अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है. इसपर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि सदर अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर मरीजों का यहीं इलाज होना चाहिए. छोटी-मोटी बीमारियों के लिए रेफर करना मरीजों और उनके परिजनों के साथ नाइंसाफी है. इससे न केवल मरीज परेशान होते हैं, बल्कि अनावश्यक खर्च भी झेलना पड़ता है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, वार्ड की व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों की बुनियादी सुविधाओं का बारीकी से आकलन किया. कई जगह गंदगी और लापरवाही देखने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. साथ ही निर्देश दिया कि अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर होनी चाहिए. डॉ श्री सन्याल ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाएं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मरीजों के इलाज में कोताही पाए जाने पर संबंधित कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का दिया आश्वासन

निदेशक प्रमुख ने कहा कि आने वाले दिनों में सदर अस्पताल की सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस कदम उठाए जायेंगे. सरकार की मंशा है कि जिला स्तर पर गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले ताकि लोगों को बड़े शहरों की ओर न भागना पड़े. निरीक्षण के समय सिविल सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद जफरुल्लाह समेत कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे. सिविल सर्जन ने कहा कि निदेशक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है