Giridih News :फाब्ला में झंडा मैदान में दिया धरना
Giridih News :ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (फाब्ला) व टीयूसीसी के बैनर तले बुधवार को झंडा मैदान में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये चार लेबर को मजदूर विरोधी बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की गयी.
प्रतिवाद कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे फाब्ला के जिला संयोजक राजेश यादव में कहा कि मजदूर विरोधी चार लेबर कोड नहीं चलेगा. इसे लाने के पीछे सरकार की मंशा गलत है. जिनके लिए ये कोड लाये गये हैं, उनकी सहमति नहीं ली गयी. देश भर के ट्रेड यूनियनों द्वारा दिये गये सुझावों की भी अनदेखी कर इसे जबरन थोप दिया गया है. इससे मजदूरों के अधिकारों का हनन होगा, काम के घंटे बढ़ेंगे, महिला कामगारों से रात्रि पाली में भी काम कराने की अनुमति दी गयी है. लेबर कोड में कॉन्ट्रैक्ट वर्करों की बढ़ोतरी और नौकरी की सुरक्षा का अभाव है. मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा और आवश्यक न्यूनतम वेतन की गारंटी भी नहीं है. मजदूरों द्वारा अपने अधिकारों के लिये आवाज उठाने पर भी बंदिश लगा दी गयी है.
इनकी रही
उपस्थिति
मौके पर शंभु ठाकुर, मनोज यादव, संजय चौधरी, शंभु तुरी, शिवनंदन यादव, चंदन कुमार, राजेश कोल, मुन्ना कोल, खुबलाल कोल, जगदीश कोल, गणेश कोल, एतवारी कोल, लखन कोल, रोहित यादव, उमेश यादव, पंकज कुमार दास, दौलत सिंह, जीतन ठाकुर, अर्जुन यादव, सिबन यादव, प्रदीप यादव, कैलाश यादव, धनेश्वर कोल, अर्जुन कोल, ईश्वर कोल, जीतू कोल, शनिचर तुरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
