Giridih News :धनवार के युवक की राजस्थान में मौत
Giridih News :धनवार के केंदुआ निवासी वीरेंद्र यादव (42 वर्ष) पिता कामा महतो की मौत मंगलवार को राजस्थान सुमेरपुर शिवगंज के एक कॉलेज में निर्माण के दौरान छज्जा गिरने से हो गयी. वह लगभग चार माह पूर्व अपने घर से वहां मजदूरी करने के लिए गया था.
धनवार के केंदुआ निवासी वीरेंद्र यादव (42 वर्ष) पिता कामा महतो की मौत मंगलवार को राजस्थान सुमेरपुर शिवगंज के एक कॉलेज में निर्माण के दौरान छज्जा गिरने से हो गयी. वह लगभग चार माह पूर्व अपने घर से वहां मजदूरी करने के लिए गया था. वीरेंद्र का शव गुरुवार दोपहर को गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. पत्नी रिंकू देवी व दो मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. शाम में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वीरेंद्र घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी पत्नी व दो बच्चों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है. वहीं, मुखिया कार्तिक दास, समाजसेवी बालेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, सहदेव यादव, सत्यनारायण मोदी, त्रिवेणी महतो, पोखन विश्वकर्मा, मंटू विश्वकर्मा, विजय यादव आदि ने उसकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार के सहयोग करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
