Giridih news: टीआरडब्ल्यू से रिपेयर्ड ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता पर ध्यान दे बिजली विभाग : फाब्ला
Giridih news: मांग करने वालों में मनोज कुमार यादव, ठाकुर मंडल, पंकज वर्मा, झारखंडी मंडल, गांगो मंडल, बद्री मंडल, रीता कुमारी, बिशनी देवी आदि शामिल हैं.
डांड़ीडीह स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) से मरम्मत किये गये ट्रांसफॉर्मर की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है. कई जगहों पर लगाये गये रिपेयर्ड ट्रांसफार्मर के ज्यादा दिन नहीं चलने की शिकायत सामने आ रही है. ऐसे ट्रांसफॉर्मर के तुरंत जलने की शिकायतें आ रही हैं. यह कहना है फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव का.
कई गांवों से ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं
वह सदर प्रखंड के बरमसिया में कुछ ही दिन पूर्व टीआरडब्ल्यू से दिये गये ट्रांसफॉर्मर के पुनः जलने की सूचना मिलने के बाद बोल रहे थे. कहा कि ऐसा यहां दो माह पूर्व भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि कई दूसरे गांवों से भी ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं. कहा कि बरमसिया (पहाड़पुर) के लोग परेशान हैं. उन्होंने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर अविलंब बदलने की मांग की है. मांग करने वालों में मनोज कुमार यादव, ठाकुर मंडल, पंकज वर्मा, झारखंडी मंडल, गांगो मंडल, बद्री मंडल, रीता कुमारी, बिशनी देवी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
