Giridih news: पश्चिम बंगाल से चोरी हुई कार देवरी पुलिस ने थाना क्षेत्र से किया बरामद

Giridih news: मामले में गिरिडीह के एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू के नेतृत्व में देवरी पुलिस की टीम के द्वारा झारखंड बिहार के बॉर्डर पर अवस्थित पथराटांड़ के पास निगहबानी की जा रही थी. वहीं दोपहर में वाहन को जब्त करने में सफलता मिली.

By MAYANK TIWARI | September 15, 2025 12:26 AM

पश्चिम बंगाल के दमदम थाना क्षेत्र से चोरी की गयी कार डब्ल्यूबी-95-7475 को देवरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया (पथराटांड़) मोड़ के पास जब्त कर लिया है. साथ ही कार के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उक्त कार दमदम के मोनोरजित की है. रविवार की सुबह कार चोरी होने पर मोनोरजित ने दमदम थाना में शिकायत दर्ज करवायी थी. मामले में गिरिडीह के एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू के नेतृत्व में देवरी पुलिस की टीम के द्वारा झारखंड बिहार के बॉर्डर पर अवस्थित पथराटांड़ के पास निगहबानी की जा रही थी. वहीं दोपहर में वाहन को जब्त करने में सफलता मिली.

वाहन

चालक ने कही ये बात…

हालांकि वाहन के चालक का कहना था कि उसके घर के किसी सदस्य की तबियत खराब हो जाने को लेकर वाहन मालिक को बिना बताये वह वाहन लेकर पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के बिरला कालोनी स्थित अपने घर जा रहा था. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वाहन के साथ एक युवक को पकड़ा गया है. दमदम पुलिस को भी मामले की सूचना दी गयी है. वाहन व उसके चालक को दमदम पुलिस को सुपुर्द किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है