Giridih News : कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने पचंबा थाना में किया प्रदर्शन

Giridih News : तीन दिन पूर्व सुंदरटांड़ के सदर व उनके भाई पर किया गया था हमला

By MANOJ KUMAR | June 19, 2025 12:35 AM

Giridih News : पचंबा थाना क्षेत्र के सुंदरटांड़ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को पचंबा थाना पहुंच कर पुलिस के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में तीन दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना को लेकर थाने में आवेदन देने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गयी है. इस गांव के सदर मुख्तार अंसारी ने बताया कि बीते 15 जून की रात लगभग 8:30 बजे गांव तबारक अंसारी पर अपने पुत्र की शादी की दावत लेकर उनके पास आया, उसने कहा कि वह पूरे गांव को दावत नहीं दे सकता है. इस बात का जब विरोध किया गया तो, तबारक अंसारी, इस्लाम अंसारी, इस्माईल अंसारी समेत दर्जनों लोगों ने उन पर और उनके भाई मो आलम पर लाठी-डंडे और लात-घूंसे से हमला कर दिया. हमले में मो आलम गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें पहले गिरिडीह सदर अस्पताल, फिर धनबाद और अंत में रांची रेफर किया गया है.

मुख्तार अंसारी ने बताया कि इस घटना में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

घटना के तीन दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई :

बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण पचंबा थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने थाना परिसर में बैठकर नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि हमला सुनियोजित तरीके से किया गया था, जिसमें सदर और उनके भाई को गंभीर चोटें आयी है. मौके पर जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने भी थाना प्रभारी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पचंबा थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और फिर वापस अपने अपने घर चले गये.

प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है जांच : थाना प्रभारी

इस मामले में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया था, जिस पर जांच की जा रही है. हालांकि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दो दिनों के अंदर जांच में दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है