Giridih News :जर्जर बिजली तार बदलने की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन
Giridih News :नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच के निवर्तमान वार्ड पार्षद नूर अहमद ने डीसी को एक ज्ञापन देकर जर्जर बिजली तार बदलने की मांग की है. कहा कि निविदा होने के बाद भी संवेदक काम नहीं कर रहा है.

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच के निवर्तमान वार्ड पार्षद नूर अहमद ने डीसी को एक ज्ञापन देकर जर्जर बिजली तार बदलने की मांग की है. कहा है कि गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच के बनखंजो व मोहनपुर में बिजली तार एवं पोल बदलने के लिए नगर विकास व आवास विभाग मंत्री से अनुशंसित आवेदन दो वर्ष पूर्व सहायक विद्युत अभियंता गिरिडीह को दिया गया था. प्रयास के बाद प्राक्कलन तैयार कर कार्य निष्पादन हेतु विभागीय संवेदक को दिया गया, लेकिन लगभग छह माह बीतने के बाद भी संवेदक ने काम शुरू नहीं किया है. मुहर्रम का पर्व चल रहा है. प्रतिदिन बिजली का तार टूटकर गिर रहा है. पूरे इलाके में तार झूला हुआ है, जबकि 10वीं मुहर्रम में भव्य जुलूस निकलता है. ताजिया और झंडा लेकर लोग अपने घरों से जुलूस में निकलते हैं. कहा कि तार झूलते रहने से दुर्घटना की आशंका है. उन्होंने डीसी से आग्रह किया है कि अविलंब झूलते हुए तार को ठीक कराया जाये.
चार दिनों से महेशमुंडा मिशन मोहल्ला में पसरा है अंधेरा
गांडेय प्रखंड स्थित संत जॉन ब्रिटो मवि के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से महेशमुंडा मिशन मोहल्ला चार दिनों से अंधेरे में है. स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग व विधायक से सकारात्मक पहल की मांग की है. ट्रांसफॉर्मर जलने से बड़कीटांड़ मिशन मोहल्ला व मुस्लिम टोला अंधेरा पसरा हुआ है. लोगों के काफी परेशानी हो रही है. उपभोक्ता सलीम अंसारी, सुमन कुजूर, रज्जाक अंसारी, अनवर अंसारी, रहमान मियां समेत कई ने जल्द नया ट्रांसफृर्मर उपलब्ध कराने की मांग की है.
झूल रहा 11 वोल्ट का तार, दुर्घटना की आशंका
पीरटांड़ की बांध पंचायत के भोलाटांड़ स्कूल के दक्षिणी छोर स्थित महादेव डाड़ी के पास बिजली का पोल टूट के गिरने से 11 हजार वोल्ट का तार झूल गया है. जमीन से मात्र दस फीट की ऊंचाई पर तार है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीरटांड़ में बिजली तार से कई दुर्घटनाएं हो चुकीं हैं, लेकिन विभाग की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने जल्द तार ठीक करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है