Giridih News: दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देनेवाले की गिरफ्तारी की मांग

Giridih News: झामुमो के जिला संयुक्त सचिव चीना खान ने बुधवार को मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देनेवाले की गिरफ्तारी की मांग की है.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 8:48 PM

झारखंड सरकार के दो मंत्रियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण अब तूल पकड़ने लगा है. झामुमो के जिला संयुक्त सचिव चीना खान ने बुधवार को मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देनेवाले की गिरफ्तारी की मांग की है.

प्रेस बयान जारी किया

इस बाबत उन्होंने प्रेस बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बभनटोली गिरिडीह निवासी अंकित कुमार मिश्रा ने सोशल मीडिया पर खुले तौर पर जान मारने की धमकी दी है. अभी तक जिला पुलिस प्रशासन ने इसमें किसी तरह का कदम नहीं उठाया जाना दुःखद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है