Giridih news: दुर्गापूजा को लेकर हुई बैठक में कई निर्णय
Giridih news: महालया के एक दिन पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसमें सभी मोहल्ले के लोग भाग लेंगे. मुख्य कमेटी के द्वारा मुख्य मार्ग एवं मंदिर परिसर की सफाई करायी जायेगी.
रेंबा पंचायत में दुर्गापूजा की तैयारियों ने जोरों पर है. शुक्रवार की रात दुर्गामंदिर प्रांगण में समिति की कोर कमेटी की बैठक रामेश्वर मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें पूजा के दौरान अनुशासन, कार्यक्रम के आयोजन व स्वच्छता को लेकर कई फैसले लिये गये. नशे की हालत में मंदिर कैंपस में प्रवेश पर रोक रहेगा. कलश स्थापना से ही क्षेत्र में मांस-मदिरा के सेवन पर प्रतिबंधित रहेगा. महालया के एक दिन पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसमें सभी मोहल्ले के लोग भाग लेंगे. मुख्य कमेटी के द्वारा मुख्य मार्ग एवं मंदिर परिसर की सफाई करायी जायेगी. कार्यक्रम के आयोजन के लिए नवयुवकों की कमेटी गठित की गयी. पवन राम अध्यक्ष, आनंदी तुरी कार्यकारी अध्यक्ष, शंकर राम उपाध्यक्ष, अजय बरनवाल सचिव व पुरुषोत्तम मंडल उप सचिव, राजन द्विवेदी कोषाध्यक्ष, मंटू साव व्यवस्थापक, मनोहर पंडित, श्रवण स्वर्णकार, अनूप गुप्ता, पसंस भिखारी राम, नरेश राम संयोजक बनाये गये. बैठक में सुधीर द्विवेदी, बिनोद राम, मंटू द्विवेदी, उदय द्विवेदी, बनवारी मंडल, अजय दुबे, अभिमन्यु राम, राहुल राम, पवन राम, उमेश राणा, अजय मोदी, संजीव गुप्ता, अनूप गुप्ता, अर्जुन मंडल, शिवचरण गुप्ता, प्रभात गुप्ता, जागेश्वर दास, श्रवण स्वर्णकार, आलोक राम, भोला मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
