Giridih news: अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय

Giridih news: कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना से की जायेगी. इसके बाद बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिलाओं के लिए गेसिंग द नंबर खेल का आयोजन होगा. कार्यक्रम का समापन सामूहिक महाप्रसाद से होगा.

By MAYANK TIWARI | September 21, 2025 12:29 AM

अग्रवाल समाज गिरिडीह की बैठक बरगंडा में हुई. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की. बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती सह परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सर्वसम्मति से अरविंद कुमार को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया. श्री कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को होटल संगम गार्डेन में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कार्यक्रम होगा.

कमेटी की गयी गठित

आयोजन को लेकर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें सचिव प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सुधीर अग्रवाल समेत मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रंजीत मोदी, प्रदीप अग्रवाल, अजीत मोदी, विकास अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, बिपिन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल चुने गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है