Giridih News: रिकवरी एजेंट पर ऋणधारक ने किया जानलेवा हमला

Giridih News: शनिवार की शाम मानजोरी पंचायत के दुंदो गांव में रिकवरी एजेंट को घर बुलाकर ऋणधारक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया.

By MAYANK TIWARI | November 24, 2025 12:23 AM

घायल अवस्था में उसे घर से बाहर निकाल दिया. रिकवरी एजेंट ने इस संबंध में बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ऋणधारक पर दस हजार रु की छिनतई का भी आरोप लगाया है. रिकवरी एजेंट अभय कुमार सिन्हा ने कहा है कि वे एचडीएफसी बैंक गिरिडीह शाखा में ट्रैक्टर रिकवरी एजेंट है. शनिवार की शाम दुंदो गांव के एक ऋणधारक टुनटुन राम से संपर्क किया. टुनटुन ने उसे अपने घर बुलाया. उसके घर पहुंचने पर ऋणधारक ने धारदार हथियार से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. उसकी गर्दन, हाथ और कान में चोटें आयी हैं. एजेंट ने वहां से भागने की कोशिश की तो उसकी जेब से दस हजार रु व चेन छीनकर उसे (प्रार्थी भुक्तभोगी) वहां से भगा दिया. इधर, आवेदन मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है