Giridih News :आजसू नेता दामोदर महतो की मनायी गयी पुण्यतिथि

Giridih News :झारखंड आंदोलनकारी आजसू नेता दामोदर प्रसाद महतो की सातवीं पुण्यतिथि शनिवार को हटियाटांड़ इसरी बाजार में मनायी गयी. लोगों ने स्व महतो के कार्यों को याद किया.

By PRADEEP KUMAR | November 15, 2025 11:12 PM

दिवंगत नेता की पत्नी सह आजसू पार्टी की विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया. डुमरी के विधायक जयराम महतो ने कहा कि दामोदर महतो भले हम लोगों के बीच नहीं रहे, लेकिन उनके कार्य को जनता याद कर आज भी सराहना करती है. कहा कि वे एक कद्दावर नेता थे. पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने दामोदर महतो की जीवन संघर्ष एवं सामाजिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला. कहा कि दामोदर महतो हमेशा गरीबों, वंचितों एवं शोषितों के हक व अधिकार के लिए संघर्षरत रहे.

ये थे उपस्थित

इस दौरान आजसू नेता छक्कन महतो, जिप सदस्य प्रदीप मंडल, व अनूप पांडेय, भोला सिंह, प्रियंका शर्मा, अलाउद्दीन अंसारी, सतीश महतो, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मल्लिक, सुजीत कुमार, किशुन महतो, मिश्रीलाल महतो, मोहन महतो, जितेन्द्र महतो, शंभुनाथ महतो, गोविंद महतो, डीलचंद महतो, दुलारचंद महतो, महेंद्र चौधरी, नीलकंठ महतो, सूरज कुमार, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है