प्रवासी मजदूर का शव पहुंचा गांव

बगोदर थाना क्षेत्र बेको (पारटांड़) के प्रवासी मजदूर कैलाश साव (24) की मौत बीते शुक्रवार को मुंबई में सड़क दुर्घटना में हो गयी. शव रविवार को बेको गांव पहुंचा. शव के पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 1:30 AM

बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र बेको (पारटांड़) के प्रवासी मजदूर कैलाश साव (24) की मौत बीते शुक्रवार को मुंबई में सड़क दुर्घटना में हो गयी. शव रविवार को बेको गांव पहुंचा. शव के पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. कैलाश मुंबई में अपना काम करने के बाद वापस अपने डेरा जा रहा था. तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल कैलाश को प्रशासन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कैलाश लगभग तीन माह पूर्व रोजगार की तलाश में मुंबई गया था. वह कुरियर वाहन चलाता था. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. शव पहुंचने की सूचना पर स्थानीय पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी समेत अन्य गांव पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इसके बाद गांव के पास की नदी में उसका अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई में झारखंड से जुड़े सामाजिक सुरक्षा फाउंडेशन के सदस्यों ने भी मजदूर के शव भेजने समेत प्रशासनिक कार्रवाई में सहयोग किया. फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय प्रसाद, लक्ष्मण साव, राजेश राणा, संजय साव, लखन साव, कारू साव, नारायण साव, शंभु साव, शंकर साव, राजेश साव, अनिल साव, राजेंद्र विश्वकर्मा, डालेश्वर साव, खुबलाल साव आदि चंदा कर पार्थिव शरीर को मुंबई से घर पहुंचाने में मदद की. वहीं, गाड़ी के मालिक ने 50 हजार मुआवजा मृतक के पत्नी के खाते में भेजने पर सहमति जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version