Giridih News: मुराइडीह में मिला गिरिडीह की वृद्ध महिला का शव

Giridih News: बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी स्थित मुराइडीह डोजर सेक्शन के समीप बुधवार को बंद खदान की गहरी खाई में शव मिला.

By MAYANK TIWARI | November 12, 2025 8:13 PM

बरोरा. बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी स्थित मुराइडीह डोजर सेक्शन के समीप बुधवार को बंद खदान की गहरी खाई में शव मिला. सूचना मिलते ही बरोरा थानेदार साधन कुमार सदल-बल पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. शव की पहचान मुराइडीह कॉलोनी निवासी कोल कर्मी सत्तार अंसारी की लापता सास सेवुन खातून(75 वर्ष) के रूप में की गयी. सत्तार ने शव कपड़े और चूड़ी से अपनी सास की पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस मामले में बरोरा पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. मृतका का पैतृक घर गिरिडीह जिले में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है