Girirdih News :रेल पटरी पर मिला युवक का शव

Girirdih News :सोमवार की सुबह लगभग छह बजे हजारीबाग रोड स्टेशन अंतर्गत पावर हाउस के समीप अप रेलवे लाइन की पोल संख्या 346/5 पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत की सूचना रेलवे प्रशासन को मिली. इस दौरान लगभग एक घंटे तक अप लाइन में रेल परिचालन बाधित रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:24 PM

एक घंटे धनबाद-गया रेलखंड पर परिचालन रहा बाधितसोमवार की सुबह लगभग छह बजे हजारीबाग रोड स्टेशन अंतर्गत पावर हाउस के समीप अप रेलवे लाइन की पोल संख्या 346/5 पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत की सूचना रेलवे प्रशासन को मिली. इस दौरान लगभग एक घंटे तक अप लाइन में रेलवे परिचालन बाधित रहा. रेलवे ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. इसके बाद शव को बीच पटरी से हटा कर अप लाइन पर रेल परिचालन शुरू करवाया. स्थानीय पुलिस की जांच में युवक की जेब से मोबाइल मिला. उसके आधार पर उसकी पहचान हजारीबाग जिला अंतर्गत सुदन गांव निवासी अजीत राम (25) के रूप में की गयी. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन आये. सरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.

परिजनों ने ससुराल वालों पर पुत्र की हत्या का लगाया आरोप

रेलवे लाइन पर अपने युवक का शव मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सोमवार को घटना की सूचना पर सरिया थाना पहुंची मृतक की मां आशा देवी ने सरिया थाना में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया. पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही कि पिछले रविवार को उसका पुत्र अजीत पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कह कर ससुराल मंझलीटांड़ के लिए निकला था. उसके पास पैसा भी नहीं था. उसने लोन का किस्त जमा करने के लिए रखे रकम में से उसे एक हजार रुपये दिया. अचानक रात में फोन करके कहने लगा कि उसे ससुराल में सास, ससुर, साला, बहू और अन्य तीन लोग बुरी तरह से पीट रहें है. परिवार के लोग सुबह आने ही वाले थे कि सरिया थाना से फोन आय कि अजीत का शव रेलवे पटरी पर पड़ा है. बताया कि बेटे का शादी वर्ष 2021 में हुई थी. लेकिन, ससुराल से उसका अनबन था. कई बार सामाजिक फैसला भी हुआ था. उसे शक है कि उसके पुत्र की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिएशव को रेलवे पटरी पर रख दिया. उसने अपने बेटे के ससुर बहादुर पासवान, सास विमला देवी, सास उपेंद्र पासवान, बहू पिंकी देवी, काली पासवान, विजय पासवान, भीम पासवान पर हत्या का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है