Giridih News :झाड़ी से नवजात बच्ची का शव बरामद

Giridih News :जमुआ-चितरडीह मुख्य सड़क पर पाराखारो पुल के पास एक झाड़ी से गुरुवार को नवजात बच्ची का शव मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना जमुआ पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची.

By PRADEEP KUMAR | April 17, 2025 11:14 PM

जमुआ-चितरडीह मुख्य सड़क पर पाराखारो पुल के पास एक झाड़ी से गुरुवार को नवजात बच्ची का शव मिला. जमुआ थाना में पदस्थापित सअनि सुमित कुमार सिंह ने अज्ञात महिला व पुरुष के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि 16 अप्रैल की शाम वह गश्ती पर थे. इस बीच थाना प्रभारी से सूचना मिली कि पाराखारो पुल के पास की झाड़ी में नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर वह सदल-बल पुल के पास पहुंचे, तो नीचे झाड़ी के पास देखा कि गुलाबी रंग का कमीज पहनी हुई एक नवजात बच्ची मृत मिली. उसके सिर पर चोट के निशान मिले. शव को पोस्टमार्टम करने को सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है. ऐसा लगता है कि बच्ची को क्रूरतापूर्वक मारकर झाड़ी में फेंक दिया गया. इससे नवजात बच्ची की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है