Giridih News :टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने अवैध खनन रोकने पर दिखायी सख्ती

Giridih News :समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने अवैध पत्थर, बालू, कोयला, माइका खनन की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की.

By PRADEEP KUMAR | June 19, 2025 9:54 PM

समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने अवैध पत्थर, बालू, कोयला, माइका खनन की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की. जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्योरा लिया. सीसीएल के पट्टा क्षेत्र, वन क्षेत्रों हो रहे माइका व कोयला के अवैध खनन व प्रेषण की रोकथाम व अन्य पर विचार किया गया. डीसी ने डीएमओ को अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करें. अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की भी जांच करने का निर्देश दिये. कहा कि अवैध खनन रोकने की दिशा में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी से समन्वय बनाकर संबंधित विभाग कड़ा रूख अख्तियार करें. डीएमओने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में की गयी कार्रवाई की जानकारी दी. बैठक में एसपी डॉ विमल कुमार समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है