Giridih News :डीसी ने किया इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण

Giridih News :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय गिरिडीह स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया. उन्होंनेवेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की.

By PRADEEP KUMAR | August 7, 2025 10:58 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय गिरिडीह स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया. उन्होंनेवेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रख-रखाव का जायजा लिया. सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. परिसर का अवलोकन के क्रम में सुरक्षा व विद्युत व्यवस्था, बीयू हॉल, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, जेनरेटर रूम, तैनात सुरक्षा बलों की लॉग बुक, अग्निशमन यंत्र सहित अन्य व्यवस्था तथा कमरों की सीलिंग का जायजा लिया गया. तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य व दायित्वों के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है