—जेएसएलपीएस की दीदियों को डीसी ने सौंपा सवारी वाहन, हरी झंडी दिखा किया रवाना

डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जेएसएलपीएस के आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत सवारी वाहन की चाभी प्रदान कर इसे हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया.

By MAYANK TIWARI | September 17, 2025 12:08 AM

डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जेएसएलपीएस के आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत सवारी वाहन की चाभी प्रदान कर इसे हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया. इस योजना का उद्देश्य सुदूर क्षेत्र को यातायात सुविधा से जोड़कर सखी मंडल को आजीविका उपलब्ध कराना है. इसके अंतर्गत सखी मंडल/संकुल संगठन को प्रति वाहन छह लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है. डीसी ने दीदियों को नियमित चलने और लेखा-जोखा रखने पर बल दिया. ताकि आय-व्यय का पता चल सके. प्रथम चरण में चार प्रखंडों की आठ दीदियों को संकुल संगठन द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी. इस अवसर पर डीसी श्री यादव ने कहा कि आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत आजीविका संगठनों की दीदियों को वाहनों की उपलब्धता हो जाने से ये महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. वे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से न सिर्फ अपनी आजीविका में सुधार ला रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, जेएसएलपीएस डीपीएम जैवियर एक्का, जिला प्रबंधक नॉन-फार्म राकेश कुमार, बीपीओ-ईपी सुभाष चन्द्र बॉस, सुनील, संदीप, धर्मेंद्र एवं जेएसएलपीएस के जिला कर्मी, संकुल संगठन की दीदियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है