Giridih News :डीएवी सीसीएल में करियर परामर्श मेला का आयोजन

Giridih News :भविष्य की राह को संवारने के लिए बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के मेजबानी में विद्यार्थियों के सही दिशा प्रदान करने के लिए करियर परामर्श मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में मुख्य रूप से कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों ने भाग लिया.

By PRADEEP KUMAR | November 19, 2025 10:12 PM

मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए नये क्षितिज खोलने की दृष्टि से एक प्रेरणादायक और व्यावहारिक भविष्य प्राप्त कराना है. यह मेला छात्रों को जानकारी पूर्ण और आत्मविश्वास से भरे करियर विकल्पों की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे एक साथ आयें. विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने इस अवसर पर कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि, योग्यता और जुनून के अनुसार विविध अवसरों का पता लगाना चाहिये. विद्यार्थियों को उनके आंतरिक शक्तियों और आकांक्षाओं से मेल खाने वाले मागों के साथ उनके करियर को सशक्त बनाने के लिए इस भव्य मेले का आयोजन किया गया.

इन संस्थानों की रही

उपस्थिति

मेले में जैन विश्वविद्यालय, आइसीएफएआई फाउंडेशन, मारवाड़ी विश्वविद्यालय, आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, सीजीसी, क्वांटम विश्वविद्यालय, सिल्वर ओक विश्वविद्यालय, आइआइएलएम विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मौजूद थे. स्काई हाई एजुकेशनल सर्विसेज के संस्थापक प्रकाश चंद्र ने अपने अनुभव से छात्रों का मार्गदर्शन किया. मेले को सुप्रिया दुबे ने समन्वित किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की, विविध शैक्षणिक विकल्पों की खोज की, उभरते करियर रुझानों को समझा और नामांकन छात्रवृत्ति और भविष्य की संभावनाएं बतायीं. पर्यवेक्षक विद्यालय की सुपरवाइजरी हेड एस रब्बानी व बी घोषाल मे किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है