Giridih News :झंडा मैदान से खंडोली पर्यटन स्थल तक निकली साइकिल रैली
Giridih News :झारखंड स्थापना दिवस समारोह- 2025 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन गिरिडीह की ओर से शानदार ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झंडा मैदान से खंडोली पर्यटन स्थल तक साइकिल रैली निकाली गयी.
कार्यक्रम की शुरुआत ऐतिहासिक झंडा मैदान से हुई जो पर्यटन स्थल खंडोली तक निकाली गई. साइक्लोथॉन (साईकिल रैली) का नेतृत्व डीसी रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने की. मौके पर पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान सभी पदाधिकारी एवं अधिकारियों ने साइकिल चलाकर झंडा मैदान से खंडोली पर्यटन स्थल और पुनः खंडोली पर्यटन स्थल से झंडा मैदान पहुंचे. झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 के अवसर पर आयोजित साइकिल रैली में जिले के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम को हम झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वीं वर्षगांठ के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसके अलावा स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के आलोक में गिरिडीह जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
झारखंड के गौरवशाली इतिहास को साझा कर रहे हैं
इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से हम झारखंडी संस्कृति, झारखंडी विरासत, समृद्ध झारखंड एवं सशक्त झारखंड के अलावा झारखंड के गौरवशाली इतिहास को सेलिब्रेट कर रहे हैं. कहा कि साइकिल चलाने से न केवल प्रदूषण घटता है, बल्कि यह स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करता है. उन्होंने आम जनों से पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण और साइकिल का उपयोग करने का आग्रह किया. रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा, सामाजिक संगठन तथा वन विभाग के कर्मी शामिल हुए. इस दौरान जय झारखंड, जोहार झारखंड, हरा भरा झारखंड जैसे नारे लगाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
