Giridih News : तालाब में दौड़ी करंट, मछली व मवेशी मरे

Giridih News : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के चितरना गांव में तालाब के किनारे बिजली विभाग ने लगा दिया है ट्रांसफॉर्मर

By MANOJ KUMAR | July 4, 2025 10:18 PM

Giridih News : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के चितरना गांव में तालाब के किनारे बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर लगा दिया है. लगातार बारिश होने से तालाब पानी से लबालब भर गया है. शुक्रवार को उसमें बिजली की करंट दौड़ गयी. इससे चितरना गांव के सुरेश पासवान का बैल समेत तालाब की मछलियां मर गईं. हो हल्ला होने के बाद ग्रामीणों ने विभागीय के कर्मियों को सूचना देकर बिजली लाइन को कटवायी. ग्रामीण व पीड़ित सुरेश ने बताया कि समय पर बिजली नहीं कटती, तो करंट से लोगों की जान भी जा सकती थी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि बिजली विभाग जब ट्रांसफॉर्मर लगा रहा था, तभी ग्रामीणों ने तालाब के किनारे इसका विरोध किया था. लेकिन, विभाग ने जबरन तालाब के पास ट्रांसफॉर्मर लगा दिया. कहा कि तालाब के किनारे लगा ट्रांसफॉर्मर जर्जर हो गया है. इसलिए तालाब में करंट दौड़ी. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत और दूसरे जगह लगाने की की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है