Giridih News :खंडोली जलाशय में डाला गया सात लाख का जीरा, समिति को आय में वृद्धि की आस
Giridih News :खंडोली जलाशय में सोमवार को मत्स्य विभाग की ओर से सात लाख का जीरा (मछली का) डाला गया. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी मो मुजाहिद अंसारी के अलावा जिला के विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों की मौजूदगी रही. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि खंडोली जलाशय में प्रत्येक वर्ष मछली का जीरा डाला जाता है. इससे जलाशय के खर-पतवार में कमी आती है और पानी शुद्ध रहता है.
खंडोली जलाशय से जुड़े खंडोली, भोजदाहा, सिमराढाब सहित आसपास के गांवों के समिति सदस्यों को जीविकोपार्जन में सहायता मिलती है. मत्स्य पदाधिकारी श्री अंसारी ने बताया कि समिति के सदस्य मत्स्यपालन का व्यवसाय करते हैं. उनकी आय का जरिया यही है. बताया कि खंडोली के विकास के लिए भी मत्स्य विभाग कई कार्यक्रम चलाकर समिति के विकास में सहयोग कर रहा है. मछली पालन के अलावा समिति को मोटर चालित बोट, केज में मछली पालन की भी सुविधा दी गयी है. समिति के सदस्य पर्यटकों को डैम में बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. यह भी आर्थिक उपार्जन का बढ़िया जरिया है. बताया कि समिति को विभाग से लाइफ जैकेट सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं. इस डैम का विस्तार अधिक होने के कारण मछली की क्वालिटी भी बेहतर होती है. इस कारण मछली बेचने के लिए बाजार की भी चिंता नहीं रहती.
इनकी थी उपस्थिति
मौके पर श्री अंसारी के अलावे जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. सभी ने मोटर बोट से खंडोली जलाशय के बीच में संचालित केज में तैयार हो रही मछली का जायजा भी लिया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मो ताहिर, सचिव मो तैयब अंसारी, मो याकूब, लखन रजक, सनाउल अंसारी, मो समसुद्दीन, अरूण सिंह, राजेश कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
