Giridih News :रजत जयंती पर प्लस टू उवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम

Giridih News :झारखंड गठन की रजत जयंती के अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय गांडेय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसएमसी की शबाना आजमी, प्राचार्य जेपी गुप्ता, बाल सांसद के प्रधानमंत्री चांदनी फरहत ने किया.

By PRADEEP KUMAR | November 12, 2025 9:19 PM

अनिता हांसदा, सोनिया टुडू एवं उनकी सहेलियों ने स्वागत गीत एवं छोटी मरांडी, संगीता टुडू, प्रमिला मरांडी एवं उनकी सहेलियों ने लूंगी-पंची संताली गीत प्रस्तुत किया. सोनिया टुडू ने संथाली भाषा में सिदो-कान्हू की प्रेरक जीवनी प्रस्तुत की. सुमन, प्रियंका, अंजलि और उनकी सहेलियों ने नागपुरी गीत तथा निशा, संगीता, आरती ने आम हो आदिवासी पर संथाली नृत्य प्रस्तुत किया.

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

सोनिया टुडू एवं उनकी सहेलियों को संथाली नृत्य के लिए प्रथम, जबकि सुमन कुमारी एवं उनकी सहेलियों को नागपुरी नृत्य के लिए द्वितीय एवं संथाली गाना लूंगी पांची नृत्य के लिए छोटी मरांडी एवं उनकी सहेलियों को तृतीय स्थान मिला. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका चंद्रमा कुमारी और शिक्षक उदय कुमार रवि ने किया. अंत में प्राचार्य जेपी गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है