Giridih News: पत्थर खदान संचालक के विरुद्ध भाकपा माले नेता उतरे सड़क पर

Giridih News: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जमुआ प्रखंड भाकपा माले के बैनर तले लोग दलिया गांव में पत्थर खदान संचालक के विरुद्ध तारा के गांधी चौक से प्रतिवाद मार्च करते हुए दलिया गांव पहुंचे. इसकी अध्यक्षता रामेश्वर ठाकुर ने की, जबकि संचालन मो. राजा ने किया.

By MAYANK TIWARI | November 22, 2025 11:37 PM

पूरन महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश और राज्य के किसानों की उपजाऊ जमीन कंपनियां को देने पर सरकार उतारू है. झारखंड में बड़े भू माफिया और पत्थर माफिया किसानों की जमीन पर कब्जा करने पर तुले हैं. भाकपा माले जल, जंगल व जमीन को बचाने में लिए आंदोलन करेगी. जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि पत्थर माफियाओं के द्वारा ग्रामीणों पर हमला किया गया और ग्रामीणों पर ही झूठा मुकदमा कर दिया. जमुआ पुलिस ग्रामीणों को परेशान कर रही है. और एकतरफा कार्यवाई कर रही है. कहा कि पत्थर माफिया की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 15 दिनों के बाद जमुआ प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख रूप से प्रखंड सचिव मनौव्वर हसन बंटी, जिला परिषद सदस्य विजय पांडेय, एपवा नेत्री मीना दास, अभिमन्यु राम, भागीरथ पंडित, अरुण कुमार विद्यार्थी, वीरेंद्र वर्मा, एनौस के प्रखंड सचिव रंजीत यादव, बालगोविंद मंडल, लखन हांसदा, बाबूलाल मंडल, रीझो महतो, ऐनुल अंसारी, सगीर अंसारी, अरशद आलम, ललिता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है