भाकपा माले ने की बढ़ती आपराधिक घटना पर रोकथाम की मांग

सरिया बाजार में बढ़े आपराधिक घटनाओं व बीते 15 दिनों के अंदर चार छिनतई की घटना से क्षेत्र में दहशत है. भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को प्रखंड सचिव लालमणि यादव की अगुवाई में सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम से मिला और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की.

By PRADEEP KUMAR | April 26, 2025 12:25 AM

एसडीपीओ को पार्टी के प्रतिनिधमंडल ने सौंपा ज्ञापन

छिनतई की घटनाओं का सात दिनों में उद्भेदन का दिया अल्टीमेटम

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बीते 15 दिनों के अंदर सरिया बाजार में चार छिनतई के अलावा चोरी की घटना हुईष लेकिन अभी तक ना तो एक भी मामले का उद्भेदन हुआ है और ना ही गिरफ्तारी. यह सरिया पुलिस की निष्क्रियता को दिखाता है. ज्ञापन के माध्यम से कहा कि लगभग चारों घटनाओं में पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज घटना में प्रयुक्त बाइक का नंबर आदि प्राप्त है. फिर भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. फिलहाल शादी का लग्न है. दूर-दराज से ग्रामीण इलाके से बाजार में खरीदारी करने या बैंकों से पैसे की निकासी करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में बैंकों के इर्द-गिर्द अपराधी घात लगाये बैठे रहते हैं और निकासी के बाद छिनतई कर लेते हैं. इससे ग्रामीणों और व्यवसायियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. प्रशासन अविलंब इन घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर गरीब व्यक्तियों से लूटे गये पैसे की बरामदगी का काम करें. साथ ही बैंकों तथा शहर के अन्य इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ायी जाये. अन्यथा सात दिनों के बाद पार्टी सरिया पुलिस के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य भोला मंडल, पवन कुमार महतो, राहुल कुमार, कालेश्वर यादव, दिलीप यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है