Giridih News :प्रखंड कार्यालयों में भाकपा माले ने दिया धरना

Giridih News :जल, जंगल जमीन बचाने सहित कई मुद्दों को लेकर भाकपा माले ने गुरुवार जिले के प्रखंडों में धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को मांग संबंधित ज्ञापन सौंपा

By PRADEEP KUMAR | November 13, 2025 10:19 PM

सदर प्रखंड में माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड बने 25 साल हो गये फिर भी यहां की जनता सुविधाओं से वंचित है. आदिवासियों के साथ लगातार ज्यादती हो रही है. दलित व अल्पसंख्यक परेशान हैं. इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार को तत्काल संज्ञान लेने की जरूरत है. जल, जंगल और जमीन को बचाने की जरूरत है. उन्होंने सरकार से भूमिहीनों को जमीन देने की बात कही. जिले की सभी फैक्ट्रियों में लोकल को 75 फीसदी नौकरी देना होगा. उन्होंने सीएनटी, एसपीटी एक्ट को लागू करने, वन पट्टा देने आदि की मांग की.

अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में घूमने की जरूरत

कहा कि अधिकारियों को भी लगातार क्षेत्र में घूमने की जरूरत है. कहा कि अबुआ आवास, मनरेगा की योजनाओं में लूट मची हुई है. जिला कमेटी सदस्य कन्हाई पांडेय व प्रखंड सचिव मसूदन कोल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम कर लूट मची हुई है. मौके पर किशोर राय, सनातन साहू, लखन कोल, सहदेव तुरी, राजन तुरी, सकलदेव कोल, भीम कोल, शिव तुरी, मोहन कोल, किशोर राय, तुलसी तुरी, एकराम अंसारी,चुन्नू तबारक, किशन सिन्हा, मजहर, नौशाद आलम, पार्वती देवी, करनी देवी, सीमी देवी आदि मौजूद थे. धरना के बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया.

देवरी में मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले देवरी इकाई ने गुरुवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. धरना की अध्यक्षता मत्युस टुडू व संचालन अजय चौधरी ने किया. धरना के माध्यम से पांचवीं व छठी अनुसूची, सीएनटी एसपीटी समेत तमाम विशिष्ट भूमि कानून को सख्ती से लागू करने, पेशा कानून को लागू करने, माओवादियों के नाम पर आदिवासियों का जनसंहार बंद करने, सभी पंचायतों में कैंप लगाकर दाखिल खारिज व ऑनलाइन इंट्री करने, प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, आंदोलनकारी सोनम वांगचुक को रिहा करने की मांग की गयी. जिप सदस्य उस्मान अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद आज भी आदिवासी बहुल कई कई गांव के लिए सड़क नहीं बन पायी है. अलग राज्य निर्माण में आदिवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन समाज के सदस्यों को आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान का पोर्टल बंद रहने से गरीब परिवार की महिलाएं योजना से वंचित हैं. मौके पर जिला कमेटी सदस्य रामकिशुन यादव, प्रखंड सचिव मुस्तकीम अंसारी, मुखिया लाला अशोक कुमार, पंसस बलवीर कुमार, अजीत शर्मा, कुलदीप राय, सुनील रविदास, रघुनंदन राय, मुन्नी मरांडी, सिमोन मरांडी, बहामुनी मुर्मू, कैथरीना हेंब्रम, उर्मिला देवी, जिरिया देवी, श्यामसुंदर दास, कैलाश पंडित, प्रकाश पंडित, मुन्ना मंडल, सुनील राय आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है