शादी से पहले जंगल में रंगरलियां मनाते पकड़ाया युगल

युवक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए युवती की मांग में डाल दिया सिंदूर

By Prabhat Khabar Print | May 21, 2024 6:16 PM

बेंगाबाद.

शादी से पूर्व जंगल में रंगरलियां मनाते पकड़े गये युगल का विवाह करा देने का एक मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो के एक युवक की शादी बेंगाबाद की युवती से तय हुई थी. इसके बाद फोन से बातचीत के क्रम में नजदीकी इतनी बढ़ी कि दोनों के संबंध प्रगाढ़ हो गये. मौका देखकर मंगलवार की दोपहर दोनों अपने मित्रों के साथ बाजार पहुंच गये. दोनों अपने-अपने दोस्तों को बाजार में ही छोड़ बाइक से एकांत जंगल की ओर चले गये. यहीं दोनों रंगरलियां मनाने लगे. इस दौरान दोनों की खोजबीन हुई तो दोनों रंगे हाथ पकड़े गये.

राहगीरों ने दोनों को पकड़ा :

इधर, राहगीरों की नजर बाइक के पास खड़ी अकेली लड़की पर पड़ी तो पता चला कि उसकी सहेली एक युवक के साथ जंगल में गयी हुई है. इसके बाद लोग खोजबीन में जुट गए. खोजबीन के क्रम में दोनों को जंगल में रंगरेलियां मनाते देख पकड़ लिया. युवक ने दलील दी कि इसी के साथ उसकी शादी होने वाली है. ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी और बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी. युवक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए युवती की मांग में सिंदूर डाल दिया. इस दौरान बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित थाना ले आयी. इधर, जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन भी थाना पहुंच गये. शाम तक दोनों पक्ष में बातचीत का सिलसिला जारी था.

क्या है मामला :

देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो के एक युवक की शादी बेंगाबाद के एक युवती के साथ तय हुई थी. एक माह बाद दोनों की शादी होने वाली थी. शादी तय होने के बाद दोनों मोबाइल से बातचीत करने लगे जिससे नजदीकी बढ़ गई. दोनों एक दूसरे से मिलने के बहाने खोजने लगे. तय प्लान के अनुसार मंगलवार को युवक एक दोस्त के साथ बाइक से छोटकी खरगडीहा बाजार आया. वहीं युवती भी एक सहेली के साथ बाजार पहुंची. मिलने के बाद काफी देर तक बाजार में घूमे. इसके बाद युवक अपने दोस्त को बाजार में इंतजार करने की बात कहकर बाइक में युवती व उसकी सहेली को बैठाकर बनहत्ती के रास्ते ले गया. बीच में तीनों मेन रास्ते को छोड़कर जंगल में घुस गये. जंगल में कुछ दूर जाकर बाइक खड़ी कर दी. खड़ी बाइक के पास युवती की सहेली को छोड़ दिया और दोनों कुछ दूर चला गया. आसपास के ग्रामीणों ने अकेली खड़ी लड़की व बाइक देखने के बाद दोनों को रंगरेलियां मनाते खोज निकाला. इधर भनक लगने के बाद एक युवक वहां पहुंच गया और युवती की सहेली को लेकर निकल गया. इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version