profilePicture

Giridih News : जरेडा से समन्वय स्थापित कर सोलर लाइट का क्रियान्वयन करायें

Giridih News : डीसी ने की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा

By MANOJ KUMAR | July 12, 2025 11:47 PM
Giridih News : जरेडा से समन्वय स्थापित कर सोलर लाइट का क्रियान्वयन करायें

Giridih News : उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की. डीसी ने योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस योजना का उद्देश्य घरों की छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करके मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है. योजना के तहत लाभुकों को सब्सिडी मिलती है, ताकि वे सौर पैनल स्थापित कर सकें, जिससे उन्हें बिजली बिलों पर बचत होती है और उन्हें अतिरिक्त आय भी प्राप्त होता है. इसके अलावा डीसी ने जरेडा द्वारा लगाये गये सोलर सिस्टम की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये. डीसी ने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से 5000 से अधिक आबादी वाले ग्राम/पंचायतों सूची प्राप्त करें तथा जरेडा से समन्वय स्थापित करते हुए सोलर लाइट का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करायें. आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण कार्य पूरा करायें : समीक्षा के क्रम में डीसी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया की जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है, वहां जल्द से जल्द विद्युतीकरण का कार्य संपन्न करायें. साथ ही विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति में सुधार करने तथा आमजनों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये. डीसी ने विभाग को नियमित रूप से निगरानी रखने और बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत रहने को कहा. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article