Giridih News: विशेष मरम्मत कार्य में संवेदक पर अनियमितता बरतने का आरोप

Giridih News: ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

By MAYANK TIWARI | November 13, 2025 9:42 PM

देवरी. देवरी अंचल क्षेत्र के देवघर–जमुआ पक्की सड़क स्थित घाघरा मोड़ डुमरबक्की गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे विशेष मरम्मति कार्य में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के अनुसार महज 15 दिन पूर्व किए गए सड़क के कालीकरण कार्य में कई स्थानों पर सड़क की परत उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने गुरुवार को कार्य में मनमानी के आरोप में विरोध जताया और सड़क मरम्मति कार्य में सुधार की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है