Giridih News :मां सरस्वती पुस्तकालय के विकास को ले मंत्रणा

Giridih News :मां सरस्वती पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र धनवार के संस्थापक धनवार के पूर्व एडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को पुस्तकालय में बैठक हुई. इसमें पुस्तकालय के समुचित विकास, बच्चों की पढ़ाई व लाइब्रेरी से उन्हें पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई.

By PRADEEP KUMAR | July 2, 2025 11:08 PM

मां सरस्वती पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र धनवार के संस्थापक धनवार के पूर्व एडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को पुस्तकालय में बैठक हुई. इसमें पुस्तकालय के समुचित विकास, बच्चों की पढ़ाई व लाइब्रेरी से उन्हें पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई. बैठक के बाद बीपीओ दिलीप साहू के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहयोग दिये जाने व पुस्तकालय का बकाया शुल्क 15 दिनों में भुगतान करने पर मंत्रणा हुई. धनवार प्रमुख गौतम सिंह ने पुस्तकालय के सामने पेबर ब्लॉक, नल व शौचालय निर्माण अपने फंड से कराने की बात कही. सदस्यों ने कहा कि लाइब्रेरी के स्थापना काल से सहयोग करने वाले बीपीओ दिलीप साहू का निधन अपूरणीय क्षति है. वह सिर्फ लाइब्रेरी ही नहीं, बल्कि प्रखंड क्षेत्र में होने वाली प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह बढ़ाने, विभागीय तथा सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आगे रहते थे.

बीपीओ के परिवार को दी आर्थिक मदद

पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र के परिवार की ओर से उनके परिवार को 1.60 लाख की राशि दी गयी. बैठक में खरगडीहा गोशाला समिति सचिव सुरंजन सिंह, बमशंकर शर्मा, रोबिन साव, डॉ भाभा पब्लिक स्कूल के निदेशक रवींद्र सिंह, एनआर पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र सेठ, शिक्षक श्यामनंदन कुमार, नंदलाल साव, उदय सिंह, रामेश्वर चौधरी, मंजूर आलम, संजय साव, बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, प्रकाश मंडल, उप प्रमुख असगर अली आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है