Giridih News :संविधान देश के हरेक नागरिक को समान अधिकार देता है : डीसी

Giridih News :संविधान दिवस के मौके जिला मुख्यालय समेत सभी अनुमंडल, प्रखंड, अंचल व अन्य कार्यालयों में संविधान दिवस की शपथ दिलाई गयी. साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया.

By PRADEEP KUMAR | November 26, 2025 10:26 PM

समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव ने संविधान का प्रस्तावना को पढ़कर शपथ दिलायी. डीसी ने संविधान के निर्माण और उसके महत्व पर भी प्रकाश डाला. कहा कि यह कार्यक्रम संविधान के महत्व को याद दिलाने और उसके प्रति निष्ठा को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने याद दिलाया कि संविधान स्वतंत्रता के बाद देश को एकजुट रखने और नागरिकों को अधिकार व कर्तव्य प्रदान करने के लिए बनाया गया था. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश का संविधान बनाने के लिए एक संविधान सभा का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद को बनाये गये थे. संविधान सभा द्वारा संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ भीमराव आंबेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन किया था. संविधान सभा के दो साल 11 महीने और 18 दिनों की कड़ी मेहनत के उपरांत भारतीय संविधान को तैयार किया गया. उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही उल्लास का दिन है. आज का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

एकता और अखंडता का प्रतीक

हमारा संविधान सही मायने में हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि संविधान के मूल उद्देश्यों का बार-बार पठन करने से ही उसके मूल मंत्र का हम अपने व्यवहार एवं दिनचर्या में पालन कर सकेंगे. उन्होंने अपने मौलिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लेने की बात कही. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है